नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। कथित शराब घोटले मामले में केजरीवाल 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे। केजरीवाल के जेल से बाहर आने की ख़ुशी में आम आदमी पार्टी जश्न मना रही है। लड्डू बांटे जा रहे हैं। इसी बीच सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल […]
नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। कथित शराब घोटले मामले में केजरीवाल 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे। केजरीवाल के जेल से बाहर आने की ख़ुशी में आम आदमी पार्टी जश्न मना रही है। लड्डू बांटे जा रहे हैं। इसी बीच सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया से बात करते हुए सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंसूबों पर पानी फिर गया है। वो लोग विपक्ष के नेता को जेल में डालकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं। उनका मकसद ही यही है। अदालत ने कहा कि ED मामले में जमानत मिलने के बाद भी अगर केजरीवाल को जेल में रखते हैं तो ऐसे में न्याय का मजाक उड़ाना होगा।
#WATCH | Delhi: Delhi CM Arvind Kejriwal’s wife Sunita Kejriwal says, “BJP’s plans have been washed away. They want to jail the Opposition leaders and stay in power. Their only goal is this…” pic.twitter.com/PY9kIQjSZ7
— ANI (@ANI) September 13, 2024
बता दें कि अरविंद केजरीवाल 177 दिन बाद जेल से बाहर निकलेंगे। 21 मार्च को शराब घोटाले मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 26 जून को CBI ने उन्हें जेल से ही हिरासत में ले लिया था। दिल्ली सीएम की तरफ से गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए जमानत याचिका लगाई गई थी। पिछली सुनवाई 5 सितंबर को हुई थी तब कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
केजरीवाल को जमानत तो मिल गई लेकिन ये 4 काम किया तो फिर वापस जाना पड़ेगा तिहाड़!