September 18, 2024
  • होम
  • तिहाड़ से निकलते ही हनुमान की शरण में केजरीवाल, ईश्वर से मांग लिया ये आशीर्वाद

तिहाड़ से निकलते ही हनुमान की शरण में केजरीवाल, ईश्वर से मांग लिया ये आशीर्वाद

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 14, 2024, 12:43 pm IST

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। जेल से बाहर आते ही वो आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान दिल्ली सीएम के पास उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने हनुमान मंदिर में पवनपुत्र की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

हरियाणा में शुरू करेंगे जल्द प्रचार

बताया जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल प्रचार-प्रसार शुरू करने वाले हैं, इसे लेकर भी भगवान से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। दिल्ली शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कल ही केजरीवाल को जमानत दी है। इसके बाद शाम में उन्हें जेल से रिहा किया गया।

177 दिन बाद बाहर

बता दें कि अरविंद केजरीवाल 177 दिन बाद जेल से बाहर निकले हैं। 21 मार्च को शराब घोटाले मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 26 जून को CBI ने उन्हें जेल से ही हिरासत में ले लिया था। दिल्ली सीएम की तरफ से गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए जमानत याचिका लगाई गई थी। पिछली सुनवाई 5 सितंबर को हुई थी तब कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

 

दिल्ली में जल्द लहराएगा इस्लाम का झंडा, इस आतंकी की धमकी से शाह के छूटे पसीने!

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन