Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जेल से बाहर निकलते ही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा भगवान के घर देर है अंधेर नहीं

जेल से बाहर निकलते ही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा भगवान के घर देर है अंधेर नहीं

जेल से बाहर निकलते ही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा भगवान के घर देर है अंधेर नहींAs soon as he came out of jail, Manish Sisodia hit back at BJP, said that in God's house there is delay and not darkness.

Advertisement
arvind kejriwal
  • August 10, 2024 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए सिसोदिया ने बोला कि दुनिया की सारी ताकतें भी अगर इकट्ठी हो जाएं तो भी सच्चाई को हरा नहीं सकती . सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार और साथ ही उन वकीलों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके लिए कोर्ट में केस लड़ा था.

सिसोदिया ने कहा बजरंगबली की कृपा है कि मैं 17 महीने बाद जेल से रिहा हो गया. सफलता का एक ही मंत्र है. दिल्ली के हर एक बच्चे के लिए शानदार स्कूल बनाना है. हम तो बस रथ के घोड़े हैं. हमारा असली सारथी अभी जेल में बंद है और वह जल्द बाहर आएगा. जेल के ताले टूटेंगे और केजरीवाल छूटेंगे.

बीजेपी कुछ भी साबित नहीं कर पाई

पूर्व मंत्री सिसोदिया ने कहा ईडी और सीबीआई का ताना -बाना इसलिए बुना गया, क्योंकि केजरीवाल का नाम पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया हैं. बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, लेकिन आज तक एक राज्य में यह साबित नहीं कर पाई कि उनके राज्य में ईमानदारी से काम हो रहा है.

भगवान के घर देर है अंधेर नहीं.

सिसोदिया ने आगे कहा, ” भगवान के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं. उन्होंने बहुत कोशिश की मेरे ऊपर, संजय सिंह के ऊपर ऐसी – ऐसी धाराएं लगाने की जो धारा आतंकियों, ड्रग माफियाओं पर लगाई जाती है ताकि हम जेल में सड़ते रहे.,लेकिन यह आपके आंसुओं का असर है कि जेल के ताले पिघल गए. बजरंग बली का आशीर्वाद है कि मैं आज आपके सामने हूं.

ये भी पढ़े : केजरीवाल के ऊपर बजरंगबली का आशीर्वाद’, हनुमान मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया बोले…

Advertisement