नई दिल्ली. साल 2021 UPSC के टॉपर शुभम कुमार (Shubham Kumar) इन दिनों अपने नाम से बने कई सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर काफी परेशान है। हाल ही में सोशल मीडिया पर IPS शुभम कुमार के नाम से ट्वीटर, फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर काफी सारे अकाउमट्स एक्टिव है। जिनमें लगातार पोस्ट भी डाली जाती है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर असली IPS शुभम कुमार को सर्च करके देखना काफी मुश्किल हो गया है।
शुभम कुमार के नाम का एक फेक अकाउंट ट्विटर सामने आया है इसको ItsSubhamKumar नाम दिया गया है। इस फेक ट्विटर हेंडल के फोलअर्स 2300 के लगभग है। इस ट्विटर हैंडल के बायो में लिखा है, Government official, Rank 1 UPSC CSE 2020 #Upscresult2020. इस ट्विटर हैंडल से पहला ट्वीट 26 सितंबर को किया गया था।
शुभम कुमार के नाम का एक फेक अकाउंट ट्विटर सामने आया है इसको ItsSubhamKumar नाम दिया गया है। इस फेक ट्विटर हेंडल के फोलअर्स 2300 के लगभग है। इस ट्विटर हैंडल के बायो में लिखा है, Government official, Rank 1 UPSC CSE 2020 #Upscresult2020. इस ट्विटर हैंडल से पहला ट्वीट 26 सितंबर को किया गया था। इतना ही नही ट्विटर के अलावा शुभम के नाम से फेसबुक पर भी बहुत सारे फेक अकाउंट सामने आ रहे है।
शीतकालीन सत्र में सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली…
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…