राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी के अचानक हंस देने पर पीएम ने तीखी तंज करते हुए कहा था कि ‘रामायण धारावाहिक समाप्त होने के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है’. इसपर रेणुका चौधरी ने कहा है कि पीएम मोदी ने उनपर व्यक्तिगत टिप्पणी की है.
नई दिल्ली. राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी के हंसने पर पीएम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि ‘रामायण धारावाहिक समाप्त होने के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है’. इस पर रेणुका ने पत्रकारों से कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है, आप उनसे और क्या अपेक्षा कर सकते हैं? मैं उन्हें जवाब देकर अपना स्तर नहीं गिराना चाहती. यह वास्तव में किसी महिला के अपमान वाली स्थिति है.
रेणुका की हंसी पर पीएम मोदी के जवाब से जहां सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य हंस पड़े वहीं रेणुका कुछ और कहती दिखाई दीं लेकिन उनकी आवाज ठहाकों में सुनाई नहीं दी. बाद में रेणुका चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है, आप उनसे और क्या अपेक्षा कर सकते हैं? मैं उन्हें जवाद देकर अपना स्तर नहीं गिराना चाहती. यह वास्तव में किसी महिला के अपमान वाली स्थिति है.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे कि अचानक बीच में रेणुका चौधरी ने हंस दिया. हालांकि सभापति एम वेंकैया नायडू ने रेणुका को ऐसा नहीं करने के लिए टोका और कहा कि पीएम के भाषण के दौरान इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए. सदन में अपने भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. इस दौरान विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच ही पीएम मोदी ने अपने भाषण को शुरु किया था.
#WATCH Congress MP Renuka Chowdhury speaks on PM Narendra Modi's comment on her laughter in Rajya Sabha pic.twitter.com/9ZwBdM5Eiq
— ANI (@ANI) February 7, 2018
कांग्रेस के हंगामे के बीच लोकसभा में गरजे PM नरेंद्र मोदी, भाषण की बड़ी 10 बातें