पटना, Bihar IAS Harjot Kaur: बिहार की आईएएस अफसर हरजोत कौर इस समय ख़ासा सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. दरअसल, बीते दिन एक कार्यक्रम में उन्होंने सैनिटरी पैड की मांग पर जो कहा था वो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हरजोत कौर ने लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जल्द ही वे सरकार से मुफ्त कपड़े या कंडोम की भी मांग करने लगेंगी. मंगलवार को पटना में “सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार” पर आयोजित एक वर्कशॉप में उन्होंने ये बयान दिया था, अब उनके इस बयान पर NCW ने जवाब माँगा है.
बिहार की राजधानी पटना में झुग्गी बस्ती की किशोर छात्राओं के साथ सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार कार्यक्रम में एक छात्रा ने सवाल किया कि सरकार कम दाम पर सैनिटरी पैड क्यों नहीं उपलब्ध करवाती है, इसपर IAS अफसर हरजोत कौर ने कहा कि अभी सरकार सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाएगी तो आप कहेंगी कि परिवार नियोजन के लिए कंडोम भी दीजिए.
आईएएस अफसर के इस बेतुके जवाब पर छात्रा ने फिर सवाल किया कि जब हम सरकार को वोट देते हैं तो हमें सुविधाएं तो मिलनी चाहिए, अगर सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी तो फिर हम वोट नहीं देंगे. इसपर आईएएस ने कहा कि वोट नहीं देना तो पाकिस्तान चली जाओ. क्या तुम वोट सुविधाओं के लिए देती हो?
शौचालय की शिकायत की तो कहा घर जाओ..
इसके बाद जब छात्राओं ने आईएएस अधिकारी से स्कूल में शौचालय टूटा होने की शिकायत की तो अफसर ने कहा, “क्या तुम्हारे घर में शौचालय है, घर में है तो घर चली जाओ.”
बिहार की इस महिला IAS अधिकारी का नाम हरजोत कौर भामरा है. वह राज्य के महिला एवं बाल विकास निगम की प्रमुख हैं. ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय पर हुई इस वर्कशॉप को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ,सेव द चिल्ड्रेन और प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था, ऐसे में इस कार्यक्रम में महिला अधिकारी के इस तरह दिए गए जवाबों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. ‘
पाकिस्तान: शाहबाज-इमरान का ऑडियो लीक, अब आर्मी चीफ बाजवा का टेप आएगा सामने?
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…