'जब तक हिमंत सरमा जिंदा है…', विधानसभा में ऐसा क्यों बोले असम के सीएम

नई दिल्ली। असम सरकार ने मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम को हाल ही में निरस्त कर दिया था। जिसके बाद अब इस पर राजनीति तेज हो गई है। मामले को लेकर सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग इस बात को गांठ बांध लें कि जब तक वो जिंदा हैं, तब तक छोटी बच्चियों की जिंदगी बर्बाद नहीं होने देंगे।

क्या बोले सरमा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने विधानसभा सत्र का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग सुन लें, जब तक मैं, हिमंत बिस्वा सरमा ज़िंदा हूं, तब तक असम में छोटी बच्चियों की शादी नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुस्लिम समुदाय की बेटियों को बर्बाद करने की जो दुकान खोली है उसे पूरी तरह से बंद किए बिना हम चैन से नहीं बैठेंगे।

मुस्लिम विवाह तथा तलाक पंजीकरण अधिनियम रद्द

इससे पहले सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि 23.2.2024 को, असम कैबिनेट ने सदियों पुराने असम मुस्लिम विवाह तथा तलाक पंजीकरण अधिनियम को रद्द करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इस अधिनियम में विवाह पंजीकरण की इजाजत देने वाले प्रावधान शामिल थे। उन्होंने कहा कि ये कदम असम में बाल विवाह पर रोक लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

 

Tags

AssambjpBreaking NewscongressHimanta Biswa SarmaHimanta Biswa Sarma Attack On CongressMuslim Marriage ActMuslim Marriage And Divorce Act
विज्ञापन