Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खुद पर हमले के बाद अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- ‘दिल्ली पर गैंगस्टर्स का कब्जा’

खुद पर हमले के बाद अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- ‘दिल्ली पर गैंगस्टर्स का कब्जा’

आप प्रमुख ने विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हमारे विधायक को गिरफ्तार किया है। नरेश बालियान गैंगस्टर कपिल सांगवान का शिकार हैं। उन्होंने इस बारे में दिल्ली पुलिस से शिकायत भी की और कार्रवाई की मांग की। नरेश बालियान ने पुलिस को बताया था कि गैंगस्टर उन्हें धमका रहा है।

Advertisement
Arvind Kejriwal
  • December 1, 2024 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः शनिवार रात को  दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर हमले के बाद आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “जब मुझे लगा कि दिल्ली पर गैंगस्टरों ने कब्जा कर लिया है। खुलेआम फायरिंग हो रही है, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। मैंने दिल्ली के हालात पर आवाज उठाई। आज पूरी दिल्ली में व्यापारी डर के माहौल में जी रहे हैं। मैंने दिल्ली में बढ़ते अपराध पर आवाज उठाई। दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास है। मुझे लगा कि वह मेरी बात सुनेंगे और कुछ कदम उठाएंगे। लेकिन कल भाजपा ने मुझ पर हमला किया। मुझ पर लिक्विड फेंका गया।”

‘गैंगस्टरों का शिकार हैं नरेश बालियान’

आप प्रमुख ने विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हमारे विधायक को गिरफ्तार किया है। नरेश बालियान गैंगस्टर कपिल सांगवान का शिकार हैं। उन्होंने इस बारे में दिल्ली पुलिस से शिकायत भी की और कार्रवाई की मांग की। नरेश बालियान ने पुलिस को बताया था कि गैंगस्टर उन्हें धमका रहा है।

‘बदमाशों को गिरफ्तार करें’

केजरीवाल ने कहा कि नरेश बालियान को गिरफ्तार करके अमित शाह ने दिल्ली की जनता को संदेश दिया है कि अगर कोई शिकायत करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही अमित शाह ने बदमाशों को संदेश दिया है कि अगर कोई उनके खिलाफ शिकायत करेगा तो गृह मंत्रालय उनकी रक्षा करेगा। केजरीवाल ने कहा कि अगर अमित शाह में हिम्मत है तो वह बदमाशों को गिरफ्तार करें।

Also Read- ‘नहीं तो 100% टैरिफ लगाएंगे…’, मोदी के दोस्त ट्रंप में आई अकड़, रूस-चीन के साथ…

वीकेंड का वार में इन कंटेस्टेंट्स को देख सलमान को आई ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग… 

Advertisement