Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? याचिका पर आज होगी सुनवाई

नई दिल्ली। Arvind Kerjiwal Bail Plea: दिल्ली शराब नीति(Delhi Excise Policy Case) मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर आज यानी शुक्रवार (7 जून) को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। अदालत ने पहले ही केजरीवाल को मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया था। हालांकि, एक बार फिर से सीएम केजरीवाल उन्हीं दलीलों के आधार पर नियमित जमानत की मांगकरने वाले हैं।

मेडिकल हालात की दलील

राउज एवेन्यू कोर्ट में जज कावेरी बावेजा अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगी। इस बार भी सुनवाई में सीएम केजरीवाल की ओर से मेडिकल रिपोर्ट को आधार बनाकर नियमित जमानत की मांग की जाएगी। बुधवार को भी सीएम केजरीवाल ने मेडिकल हालात का हवाला देते हुए अदालत से अंतरिम जमानत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। इस बार अंतरिम के बजाय नियमित जमानत की मांग की गई है।

मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश

बता दें कि बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। केजरीवाल ने मेडिकल हालात का हवाला देकर सात दिनों की जमानत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। साथ ही सीएम की कस्टडी को 19 जून तक के लिए बढ़ा दिया था। कोर्ट ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था कि इस बीच केजरीवाल के जरूरी मेडिकल टेस्ट कराए जाएं।

यह भी पढ़ें-

Defamation Case में आज राहुल गांधी कोर्ट में होंगे पेश, जानें पूरा मामला

NDA Meeting: एनडीए सांसदों की दिल्ली में बैठक आज, लगेगा नेताओं का जमावड़ा

Tags

Arvind KerjiwalArvind Kerjiwal Bail PleaBreaking NewsdelhiDelhi Newshindi newsIndia News In HindiinkhabarNews in Hindi
विज्ञापन