नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि लोकसभा 2019 चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस को समर्थन दे सकती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी दल के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को अपना समर्थन दे सकती है, चाहे वह कांग्रेस का ही क्यों न हो. दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान दिल्ली में आयोजित ऐवान-ए-गालिब सभागार में पहुंचे थे. वहां उन्होंने मुस्लिम धार्मिक शिक्षकों को संबोधित किया.
इस दौरान अमानतुल्लाह खान ने कहा, लोग कह रहे हैं कि वे कांग्रेस के लिए वोट करेंगे क्योंकि अगला प्रधानमंत्री उस पार्टी से होगा. अगर ऐसा हुआ तो हम भी कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं, लेकिन दिल्ली में केवल आप ही भाजपा को हरा सकती है, कांग्रेस नहीं. साथ ही उन्होंने कहा, अपने वोट खराब न करें. कांग्रेस को अगर वोट दिया तो वह बेकार चला जाएगा. अगर भाजपा को हराना चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी को वोट करें.’ अमानतुल्लाह खान ने कहा कि, ‘अभी बाहर मुझसे कोई कह रहा था की लोग कह रहे हैं कांग्रेस को वोट इसलिए देंगे क्योंकि प्रधानमंत्री उनका बनेगा, हम ये कह रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री उनका ही बना तो हम भी उसे सपोर्ट कर देंगे.’
…तो दे देते सातों लोकसभा सीट: इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अगर मुझे लगता कि कांग्रेस जीत सकती है तो आप उसे दिल्ली की सातों लोकसभा सीट दे देती. लेकिन कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.’ इस दौरान सीएम ने गणित भी समझाया. उन्होंने कहा, अगर वोटरों का बंटवारा होगा तो देश को बहुत नुकसान होगा. उन्होंने कहा, साल 2014 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा जीतकर 46 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. वहीं आम आदमी पार्टी को 33 प्रतिशत और कांग्रेस को 15 प्रतिशत वोट मिले थे. कहा जा रहा है कि बीजेपी को 10 प्रतिशत वोटों का नुकसान होगा. अगर ये वोट कांग्रेस को जाते हैं तो बीजेपी जीत जाएगी. लेकिन अगर आम आदमी पार्टी को ये वोट मिलेंगे तो वह सभी सातों सीट जीत जाएगी.
Bhagwant Mann Drinking: AAP सांसद भगवंत मान का ऐलान, कहा- मां कसम नहीं पियूंगा अब शराब
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…