नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने एक और मुसीबत आ गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय को बुधवार को धमकी भरा गुमनाम ई-मेल मिला है, जिसमें कथिक तौर पर धमकी दी गई है कि सीएम अरविंद केजरीवल की बेटी का अपहरण किया जायेगा और उसको नुकसान पहुंचाया जायेगा. वहीं इस गुमनाम ई-मेल के मिलने से दिल्ली पुलिस ने विशेष तौर पर केजरीवाल के परिवार और बेटी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम के आदेश दे दिए हैं.
गौरतलब है कि सीएम ऑफिस में इस धमकी भरे ई-मेल मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी की सुरक्षा के लिए एक पुलिस कांस्टेबल अस्थायी तौर पर तैनात किया है, जब भी केजरीवाल की बेटी बाहर जायेंगी तो वह उनके साथ ही रहेगा. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने धमकी भरे ई-मेल को मद्देनजर रखते हुए सीएम के आधिकारिक आवास सिविल लाइन में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए हैं. हालांकि अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार ने इन कोई सुरक्षा इंतजामों की मांग नहीं की है.
आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि 9 जनवरी को सीएम ऑफिस में दो-तीन धमकी भरे ई-मेल मिले हैं. जिसमें आरोपी ने सीएम की बेटी का अपहरण और नुकसान पहुंचाने की धमकी दी, ऐसे में दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय ने ई-मेल को साइबर सेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों को ई-मेल भेजने वाले शख्स की पहचान का पता लगा कर उसके खिलाफ सख्त कारवाई करने के आदेश दिए हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…