अरविंद केजरीवाल की जमानत पर अटकलें जारी, शराब मामले में सुप्रीम कोर्ट में कल होगा फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल (13 सितंबर) अपना फैसला सुनाएगा। सीबीआई मामले में जमानत याचिका के अलावा कोर्ट गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर भी अपना फैसला सुनाएगा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच यह फैसला लेगी।

सीबीआई के केस में जेल में केजरीवाल

आपको बता दें केजरीवाल को पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था लेकिन उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने की। इस दौरान केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें रखीं, जबकि सीबीआई की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू मौजूद रहे।

शराब नीति मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीआरएस नेता के कविता और आम आदमी पार्टी के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में सह-आरोपी समीर महेंद्रू, चनप्रीत सिंह और अरुण पिल्लई को भी जमानत दे दी है।

ये भी पढ़ेः- AAP ने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, यहां देखें तीन नए नामों की लिस्ट

Tags

AAPArvind Kejriwalhindi newsinkhabarNew DelhiSupreme Court
विज्ञापन