नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मामले में ईडी की रडार पर आए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय के समन को इग्नोर कर दिया है। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज भी ईडी की पूछताछ में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ईडी के तीसरे समन का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे। बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी को पेश होने के लिए ईडी ने समन भेजा था। अब ये स्पष्ट हो गया है कि अरविंद केजरीवाल ईडी दफ्तर नहीं गए हैं तो ऐसे में अब आगे क्या होगा और किस तरह की कार्रवाई की संभावना है।
ईडी के सामने पेश न होने पर अधिकारी अरविंद केजरीवाल के घर जा सकते हैं। अरविंद केजरीवाल के घर पर ही ईडी के अधिकारी पूछताछ कर सकते हैं। पुख्ता सबूत होने पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। ईडी अरविंद केजरीवाल से जुड़े परिसरों पर तलाशी अभियान चला सकती है। हालांकि, सीएम की गिरफ्तारी के लिए बेहद पुख्ता सबूत का होना जरूरी।
अब पहला रास्ता ईडी के पास है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमानती वारंट के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। या फिर ईडी गैर- जमानती वारंट के लिए भी कोर्ट का रुख कर सकती है। बता दें कि ईडी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भी कर सकती है।
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…