नई दिल्ली. तुगलकाबाद स्थित संत रविदास की मंदिर ढहाने पर विवाद गरमा गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि अगर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अध्यादेश लाकर 4-5 एकड़ जमीन रवि दास समाज को आवंटित करती है तो दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार उस जमीन पर मंदिर बनाकर देगी. बुधवार को मंदिर तोड़े जाने पर राजधानी दिल्ली में लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा किया. इस दौरान दलित नेता और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर समेत सैंकड़ों लोगों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके बाद भीम आर्मी के मुखिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
देशभर से बुधवार को हाजारों की तादाद में दलित समुदाय के लोग संत रविदास की मंदिर तोड़े जाने का विरोध करते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में जमा हुए. इस दौरान नीली टोपी पहने प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने जमकर जय भीम की नारेबाजी की. कुछ असमाजिक तत्वों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी. इससे पहले 13 अगस्त को पंजाब में मामले को लेकर व्यापक प्रदर्शन देखने को मिला था.
बुधवार को मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ” भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, आँसू गैस चलवाती है, गिरफ़्तार करती है.”
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…