नई दिल्ली. भाई दूज 2019 से महिलाओं को दिल्ली की बसों में मुफ्त सेवा की सौगात देने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भविष्य में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को भी निशुल्क बस सेवा दी जा सकती है. आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि सभी काम एक साथ पूरे नहीं किए जा सकते लेकिन यह काम हम यकीनन करेंगे.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने पहले महिलाओं के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की, आने वाले समय में सरकार छात्र और बुजुर्ग वर्ग के लिए भी यह सुविधा शुरू करेगी. सीएम केजरीवाल ने अपने मोबाइल एप ‘एके ऐप’ के जरिए कहा कि दिल्ली में महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री सेवा की योजना समाज में महिला सशक्तिकरण में सहायक और लैंगिग भेदभाव को दूर करेगी.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जो बेटियां मंहगे किराय को देखते हुए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देती थी उन्हें अब ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी. अब सभी महिलाएं और लड़कियां स्कूल और कॉलेज आने जाने के लिए बसों में मुफ्त सफर कर सकती हैं. साथ ही जिन महिलाओं के दफ्तर दूर हैं उन्हें परिवहन पर होने वाले खर्चे की चिंता नहीं होगी.
भाई दूज से शुरू हुआ महिलाओं का दिल्ली की बसों में फ्री सफर
अरविंद केजरीवाल की इस योजना का फायदा सिर्फ दिल्ली की ही नहीं बल्कि एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद की महिलाएं भी ले सकेंगी. केजरीवाल सरकार की इस योजना के अनुसार, बस के कंडक्टर महिलाओं को फ्री यात्रा के लिए 10 रुपए का पिंक टिकट देंगे. बाद में राज्य सरकार कंडक्टरों की ओर जारी टिकटों की संख्या के आधार पर बस मालिकों का भुगतान करेगी. महिलाओं को बस में एक रुपया नहीं देना होगा.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…