Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Arvind Kejriwal On Free Bus Ride in Delhi: दिल्ली में महिलाओं की फ्री बस यात्रा के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- छात्रों और बुजुर्गों को भी सुविधा देगी आप सरकार

Arvind Kejriwal On Free Bus Ride in Delhi: दिल्ली में महिलाओं की फ्री बस यात्रा के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- छात्रों और बुजुर्गों को भी सुविधा देगी आप सरकार

Arvind Kejriwal On Free Bus Ride in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविेंद केजरीवाल ने कहा है कि महिलाओं की बसों में मुफ्त सफर की स्कीम के बाद अब आम आदमी पार्टी सरकार छात्रों और बुजुर्गों के लिए भी फ्री सेवा कर सकती है. हालांकि, इसके लिए थोड़ा सा इंतजार दिल्ली के लोगों को करना पड़ सकता है.

Advertisement
Arvind Kejriwal On Free Bus Ride in Delhi: Delhi CM Says free-ride scheme for women on Delhi DTC Cluster buses might be extended to senior citizens and students by aap govt says in ak mobile app
  • October 29, 2019 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भाई दूज 2019 से महिलाओं को दिल्ली की बसों में मुफ्त सेवा की सौगात देने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भविष्य में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को भी निशुल्क बस सेवा दी जा सकती है. आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि सभी काम एक साथ पूरे नहीं किए जा सकते लेकिन यह काम हम यकीनन करेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने पहले महिलाओं के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की, आने वाले समय में सरकार छात्र और बुजुर्ग वर्ग के लिए भी यह सुविधा शुरू करेगी. सीएम केजरीवाल ने अपने मोबाइल एप ‘एके ऐप’ के जरिए कहा कि दिल्ली में महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री सेवा की योजना समाज में महिला सशक्तिकरण में सहायक और लैंगिग भेदभाव को दूर करेगी.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जो बेटियां मंहगे किराय को देखते हुए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देती थी उन्हें अब ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी. अब सभी महिलाएं और लड़कियां स्कूल और कॉलेज आने जाने के लिए बसों में मुफ्त सफर कर सकती हैं. साथ ही जिन महिलाओं के दफ्तर दूर हैं उन्हें परिवहन पर होने वाले खर्चे की चिंता नहीं होगी.

भाई दूज से शुरू हुआ महिलाओं का दिल्ली की बसों में फ्री सफर

अरविंद केजरीवाल की इस योजना का फायदा सिर्फ दिल्ली की ही नहीं बल्कि एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद की महिलाएं भी ले सकेंगी. केजरीवाल सरकार की इस योजना के अनुसार, बस के कंडक्टर महिलाओं को फ्री यात्रा के लिए 10 रुपए का पिंक टिकट देंगे. बाद में राज्य सरकार कंडक्टरों की ओर जारी टिकटों की संख्या के आधार पर बस मालिकों का भुगतान करेगी. महिलाओं को बस में एक रुपया नहीं देना होगा.

Delhi Govt Deploy 13000 Marshals in Buses: महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का बड़ा कदम, भाई दूज से सभी बसों में तैनात होंगे 13 हजार मार्शल

Narendra Modi Govt Legalise Delhi Unauthorised Colonies: नरेंद्र मोदी सरकार का दिल्ली को दिवाली गिफ्ट, 1797 अवैध कॉलोनी वैध और नियमित, 40 लाख लोगों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक

Tags

Advertisement