Arvind Kejriwal Mukhyamantri Kiraydaar Bilji Meter Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी में रहने वाले किराएदारों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी सरकार की नई योजना मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना के तहत किराएदारों के लिए प्रीपेड मीटर की व्यवस्था शुरू की गई है.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में रहने वाले किराएदारों के लिए बिजली के प्रीपेड मीटर की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सस्ती बिजली का किराएदारों को ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा था क्योंकि एक मीटर से पूरे मकान से बिजली मिलती है जिसका लाभ कई बार मकान मालिक ज्यादा बिल वसूल कर उठा लेते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले किराएदारों को बिजली मीटर लगाने के लिए मकान मालिक से एनओसी लेना पड़ता था लेकिन अब ‘मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना’ के तहत वे प्रीपेड मीटर की होम डिलीवरी करवा सकते हैं. आप सरकार की इस योजना से किराएदार भी सरकारी सब्सिडी का फायदा उठा सकेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार तीन नंबर जारी कर रही है जिससे प्रीपेड मीटर आपके घर पहुंच जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किराएदारों को योजना का लाभ उठाने के लिए रेंट एग्रीमेंट, किराए की रसीद या मकान का एड्रेस प्रूफ देना होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में लोगों को बिना किसी कटौती के 24 घंटे बिजली मिल रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि योजना के तहत किराएदारों के घर पर स्टीकर भी लगाए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किराएदार को 3 हजार रुपए बतौर सिक्योरिटी मनी देनी होगी जो मीटर लौटाने पर वापस दे दी जाएगी.
Huge Relief for all Renters in Delhi!
Apply for a Pre-Paid meter from under the Mukhyamantri Kiraydaar Bilji Meter Yojana and avail the benefits of Delhi Government's Electricity Subsidy.
For @bsesdelhi customers, find the application procedure below👇🏻 pic.twitter.com/GvR1vcEF4n
— AAP (@AamAadmiParty) September 25, 2019
जंतर मंतर पर किया था केजरीवाल ने लोगों से वादा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ समय पहले दिल्ली के किराएदारों को अगले 3 महीने में बिजली पर सब्सिडी का फायदा देने का वादा किया था. जंतर मंतर पर किराएदारों की मांगों को लेकर चल रहे कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार किराएदारों को सस्ती से सस्ती बिजली देने की योजना पर काम कर रही है.