नई दिल्ली. कोरोना को लेकर अब एक बार फिर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, ऐसे में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना को लेकर बैठक करने वाले हैं. आज शाम 5 बजे केजरीवाल की स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ख़ास बैठक होने वाली है, मुख्यमंत्री कोरोना को लेकर तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं. कोरोना […]
नई दिल्ली. कोरोना को लेकर अब एक बार फिर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, ऐसे में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना को लेकर बैठक करने वाले हैं. आज शाम 5 बजे केजरीवाल की स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ख़ास बैठक होने वाली है, मुख्यमंत्री कोरोना को लेकर तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस के नए वेरिएंट की स्थिति को देखते हुए कल मंत्रियों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. इससे पहले से भी दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस की स्थिति पर नजर रख रही थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि पॉजिटिव सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग किए जाएं और कोरोना से जुड़े देश दुनिया की हलचल पर निगाह बनाए रखें.
वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने भी कहा है कि राज्य में कोरोना की बारीकी से समीक्षा की जाएगी और राज्य सरकार किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत ने भी सख्त रुख अपना लिया है. केंद्र सरकार ने कोरोना के मामलों पर नजर रखी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी आज शीर्ष अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ कोरोना महामारी की स्थिति पर समीक्षा बैठक की. वहीं, सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइज़री भी जारी कर दी है. और अब कोरोना को लेकर राज्य सरकारें भी सख्ती अपना रही हैं, ऐसे में, पूरे हालात पर नजर रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक टास्क फोर्स का गठन करने का ऐलान किया है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार