Advertisement

Arvind Kejriwal Live : पंजाब AAP विधायकों को केजरीवाल ने दिया मंत्र, घमंड नहीं सेवा करें

Arvind Kejriwal Live  चंड़ीगढ़, Arvind Kejriwal Live  पंजाब में कैबिनेट के गठन होने के बाद अब पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने संबोधित किया. जहां आप पार्टी संयोजक पंजाब में अपने विधायकों के साथ मूलमंत्र देते नज़र आये. पंजाब के लोगों ने इस बार […]

Advertisement
Arvind Kejriwal Live : पंजाब AAP विधायकों को केजरीवाल ने दिया मंत्र, घमंड नहीं सेवा करें
  • March 20, 2022 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Arvind Kejriwal Live 

चंड़ीगढ़, Arvind Kejriwal Live  पंजाब में कैबिनेट के गठन होने के बाद अब पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने संबोधित किया. जहां आप पार्टी संयोजक पंजाब में अपने विधायकों के साथ मूलमंत्र देते नज़र आये.

पंजाब के लोगों ने इस बार हीरा चुना है

अरविंद केजरीवाल ने अपने इस संबोधन में कहा कि चार राज्यों में जहां भाजपा की जीत के बाद आपस में झगड़ा चल रहा है. वहीँ पंजाब में काम शुरू भी हो चुका है. 4 राज्यों में काम होने का इंतज़ार किया जा रहा है. वहीं पंजाब के लोगों ने अपने लिए हीरा चुना है. वहीं पंजाब की सरकार में केजरीवाल विपक्ष पर बात करते हुए बोले, केवल 17 विधायक ही मंत्री बने हैं, ऐसे विधायकों की ताकत किसी मंत्री से कम नहीं है. उन्होंने आगे अपने सदन मंत्रियों के बारें में बात करते हुए कहा, मैं जानता हूँ कि आप की सरकार में 90-95 प्रतिशत लोग पहली बार ही विधायक बने हैं. आपको ये नहीं सोचना है कि आपने बड़े नेता को हरा दिया. कभी घमंड नहीं करना है. आपने नहीं बल्कि जनता ने हराया है.

न करें एसपी और डीसी की शिफारिश

अपने संबोधन के बीच सीएम केजरीवाल ने अपने विधायकों को अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नसीहत भी दी. उन्होंने कहा, हम,हमने पिछली सरकारों के बारे में देखा है कि पिछली सरकारों के विधायकों ने डीसी और एसपी की पोस्टिंग को लेकर अपने सीएम से जो शिफारिशें की है उन्होंने अपने विधायकों को नसीहत दी कि इस काम को लेकर भगवंत मान के पास न जाएं. आगे उन्होंने अपनी बात को ख़त्म करते हुए पंजाब के लोगों को बधाई दी.

भगवंत मान का किया ज़िक्र

अपने इस संबोधन में आप के संयोजक केजरीवाल ने पंजाब के नवमुख्यमंत्री भगवंत मान का भी ज़िक्र किया. भगवंत मान के बारे में बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने विधायकों से बोले, आपको भगवंत मान के नेतृत्व में काम में ईमानदारी रखनी है. इसके बाद अपनी भूमिका पर भी उन्होंने बात कि और बताया कि वह हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement