नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का 7वां समन मिला है। ईडी द्वारा गुरुवार (22 फरवरी) को उनको समन भेजते हुए पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया है। इससे पहले सीएम केजरीवाल को सोमवार (19 फरवरी 2024) को ED के सामने पेश होना था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। अब इस पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दिया है और ईडी पर सवाल उठाया है।
ईडी की तरफ से गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और समन भेजने ने बाद आप सरकार में मंत्री आतिशी ने इसे गैरकानूनी बताते हुए सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये सातवां गैरकानूनी समन है और ED के हर समन पर हमने कानूनी सवाल उठाए हैं। आतिशी ने कहा कि ED ने हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा कि अदालत के फैसले का इंतजार क्यों नहीं?
ईडी ने सीएम केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था। बता दें कि इस समन पर वो पेश नहीं हुए। दूसरा नोटिस ईडी ने 21 दिसंबर 2023 को भेजा, इसमें भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पेश नहीं हुए। 3 जनवरी 2024 को ईडी की ओर से तीसरा समन अरविंद केजरीवाल को भेजा गया, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। 17 जनवरी 2024 को केजरीवाल को ईडी ने चौथा समन भेजा, लेकिन केजरीवाल एक बार फिर हाजिर नहीं हुए। 2 फरवरी 2024 को ईडी द्वारा पांचवां समन भेजा गया, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। वहीं 14 फरवरी को छठा समन भेजकर 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन सीएम केजरीवाल फिर पेश नहीं हुए।
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…