Arvind Kejriwal Attacks on Ram Vilas Paswan: पानी की स्वच्छता को लेकर छिड़े विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान पर बड़ा आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि सत्ता का ऐसा दुरुपयोग देख उन्हें दुख होता है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में पानी की जंग अब राजनीतिक बन गई है. बीआईएस की रिपोर्ट से खफा मुख्यमंत्री अरविेंद केजरीवाल केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. दिल्ली सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि सत्ता का ऐसा दुरुपयोग देख कर बहुत दुख होता है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने अपने ही पार्टी एलजेपी के पदाधिकारी के घर से पानी का सैम्पल ले कर आपने पूरी दिल्ली की जनता में डर फैला कर बहुत गलत किया है. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि राम विलास पासवान जी इस तरह की हरकत एक संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री को शोभा नहीं देती.”
ट्वीट में सीएम अरविंद केजरीवाल बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव के एक बड़े खुलासे औऱ आरोप की बात कर रहे हैं. बुराड़ी विधायक का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की सैंपल लिस्ट में जिस पूजा शर्मा के घर का पता दिया गया उसके पति मनोज शर्मा पासवान की पार्टी एलजेपी उपाध्यक्ष हैं. लिस्ट में पूजा शर्मा का नाम और उनका पता दिया गया है.
सत्ता का ऐसा दुरुपयोग देख कर बहुत दुख होता है। अपने ही पार्टी के पदाधिकारी के घर से पानी का सैम्पल ले कर आपने पूरी दिल्ली की जनता में डर फैला कर बहुत गलत किया है @irvpaswan जी। इस तरह की हरकत एक संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री को शोभा नहीं देता। https://t.co/QrxRtuT7JA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 20, 2019