Arvind Kejriwal Attacks PM Narendra Modi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्या पाकिस्तान ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिए किया था.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सवाल उठाया कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान खुलेआम लोकसभा चुनावों के लिए मोदी की तारीफ क्यों कर रहे हैं. उन्होंने पूछा, क्या चुनाव में पीएम मोदी की मदद करने के लिए पाकिस्तान ने 14 फरवरी को पुलवामा में 40 जवानों को मार दिया. केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला ऐसे दिन किया, जब 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है.
पीएम मोदी और इमरान खान के बीच ”गुप्त समझौते” पर जोर देते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा कि क्या पाकिस्तान नमो चैनल के लिए फंड दे रहा है. आम आदमी पार्टी की एक सोशल मीडिया मेंबर ने यह दावा किया था कि नमो टीवी का ऑन रिकॉर्ड कोई मालिक ही नहीं है.
Pakistan and Imran Khan are openly supporting Modi ji. It is clear now that Modi ji has some secret pact wid them.
Everyone is asking – did Pakistan kill 40 of our brave soldiers in Pulwama on 14 Feb just before elections to help Modi ji? https://t.co/hIh5PGqr9E
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 11, 2019
#WATCH Queue of voters at a polling station in Injaram in naxal affected Sukma district #Chhattisgarh #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/kQHHb4oGSU
— ANI (@ANI) April 11, 2019
बुधवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा था कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली भाजपा सरकार दोबारा बनती है तो कश्मीर मुद्दा सुलझाने में आसानी होगी. इस बयान के बाद अरविंद केजरीवाल और अन्य विपक्षी पार्टियों को नेताओं ने पीएम मोदी पर हमला बोला था. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, जेकेएनसी उमर अब्दुल्ला, जेडीएस चीफ एचडी कुमारस्वामी ने यह सवाल उठाया कि इमरान खान बीजेपी का समर्थन क्यों कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 23 मई तक सात चरणों में होंगे और 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सुबह 11 बजे तक तेलंगाना में 22.84 फीसदी, उत्तराखंड में 23.78 फीसदी, लक्षद्वीप में 23.10 फीसदी और महाराष्ट्र में 13.7 फीसदी मतदान हुआ.
वहीं यूपी में सुबह 11 बजे तक बिजनौर में 25.10%, मेरठ में 21.80%, बागपत में 25%, गाजियाबाद में 22.40% और गौतमबुद्ध नगर में 24.24% मतदान हुआ. वहीं छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मतदान के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा में एक नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. बावजूद इसके लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली में एक पोलिंग बूथ के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. लेकिन इसमें किसी के मरने या घायल होने की फिलहाल खबर नहीं है.
https://www.youtube.com/watch?v=5ia2ayODDis&fbclid=IwAR2Cwyn8Itld50j43SaHuLfe1y3mZ1eJKMo_E2hAKh8oyQO6CzqSGymEQho&app=desktop