• होम
  • राज्य
  • Arvind Kejriwal: हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता भी मौजूद

Arvind Kejriwal: हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता भी मौजूद

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद हैं। इसके बाद वो 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। फिर शाम 4 […]

inkhbar News
  • May 11, 2024 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद हैं। इसके बाद वो 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। फिर शाम 4 बजे महरौली और 6 बजे कृष्णा नगर में अपना पहला चुनावी रोड शो करेंगे।

कल शाम जेल से आये बाहर

अरविंद केजरीवाल शुक्रवार यानी 10 मई को 39 दिन बाद जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। 2 जून को उन्हें फिर से सरेंडर करना होगा। कल जेल से निकलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि हमें इस देश को तानाशाही से बचाना है।

इस शर्त के साथ जमानत-

सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त के साथ जमानत दी है कि वो सरकारी काम में दखल नहीं देंगे और न ही कोई आधिकारिक काम करेंगे। अगर ऐसा होता है तो फिर ये हितों का टकराव होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में 3 बातें कहीं है – दिल्ली सीएम शराब नीति केस पर बात नहीं करेंगे। चुनाव प्रचार कर पाएंगे और उन्हें 2 जून को सरेंडर करना पड़ेगा। SC में पिछली सुनवाई 7 मई को हुई थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में 4 बार सुनवाई थी।