नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में हैं। उधर एनसीपी-एसपी ने आम आदमी पार्टी नेता तथा राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को लेकर सवाल उठाया है कि आखिर वो किधर हैं? बता दें कि एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने राघव चड्ढा की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया है। […]
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में हैं। उधर एनसीपी-एसपी ने आम आदमी पार्टी नेता तथा राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को लेकर सवाल उठाया है कि आखिर वो किधर हैं? बता दें कि एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने राघव चड्ढा की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं तथा पार्टी के बड़े नेता राघव चड्ढा इस समय गायब हैं।
आव्हाड ने आगे कहा कि इस वक्त आप के सभी नेता दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि खासतौर पर आतिशी बेहद सक्रिय दिख रही हैं। आव्हाड ने कहा कि राघव चड्ढा पार्टी के बहुत बुद्धिमान नेता हैं और उनके गायब होने से पार्टी के कार्यकर्ता आहत हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर राघव चड्ढा लंदन में भी हैं तो कम से कम वो वहां से भी कोई टिप्पणी कर सकते हैं। बता दें कि राकांपा-एसपी और आपा आगामी आम चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हैं।
बता दें कि इस वक्त राघव चड्ढा लंदन में हैं। वो अपनी पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ विट्रोक्टोमी के लिए लंदन गए थे।बता दें कि विट्रोक्टोमी एक प्रकार की सर्जरी होती है, जो आंख में रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए होती है।