नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद बुधवार यानी आज राजधानी के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद पहली बार हुई यह बैठक शिष्टाचारी भेंट के रूप में की गई. सूत्रों की मानें तो दोपहर 2.30 बजे गृह मंत्रालय के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 11 फरवरी को तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी.
गौरतलब है की बीते दिल्ली विधानसभा चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा की ओर से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर आक्रामक प्रचार का नेतृत्व किया था. बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार में ”गोली मारो गद्दारों को” को जैसे कई विवादित नारें भी गूंजे.
हालांकि, चुनाव नतीजों के बाद अमित शाह ने माना कि ऐसे विवादित बयानों को पार्टी को रिजल्ट में नुकसान उठाना पड़ा. दूसरी ओर चुनाव के दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर आरोप लगाता रहा कि इस चुनाव में पार्टी ने राज्यवादी मुद्दे उठाने की बजाए राष्ट्रवादी मुद्दों को अहमियत दी.
बता दें कि चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुल 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि भारतीय जनता पार्टी के खाते में सिर्फ 08 सीटें ही मिल पाईं. वहीं कांग्रेस को बिना किसी सीट पर जीत दर्ज करे बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…