मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, नए चेहरों को मिलेगी जगह

साल 2018 के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव को लेकर कहा है कि वे राज्य की पूरी 230 सीटों पर 80 फीसदी नए चेहरों के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. इस मामले में पार्टी 119 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार भी कर चुकी है.

Advertisement
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, नए चेहरों को मिलेगी जगह

Aanchal Pandey

  • September 24, 2018 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इंदौर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है. अरविंद केजरीवाल की आप पहली बार राज्य में 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में बताया जा रहा है कि इस चुनाव में पार्टी 80 फीसदी नए चेहरों को अपना उम्मीदवार बनाएगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने साल 2013 में हुए मध्य प्रदेश चुनाव में आप ने हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि उस दौरान पार्टी का गठन हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था. हालांकि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा 2014 में राज्य की 29 सीटों से चुनाव लड़ा था लेकिन पार्टी को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.

मध्य प्रदेश से आप अध्यक्ष और सीएम पद के चेहरे अलोक अग्रवाल ने कहा है कि सूबे में लोग दूसरे पार्टी के पुराने चेहरे को देखकर पक चुके हैं. ऐसे में हम विधानसभा चुनाव में 80 फीसदी नए चेहरे लाएंगे जिनमें पूर्व सैनिक, इंजीनियर, डॉक्टर, मैनेजर्स और युवा चेहरे शामिल होंगे. अलोक अग्रवाल ने आगे कहा कि पार्टी ने राज्य चुनाव के लिए 119 कैंडिडेटों की लिस्ट तैयार कर ली है. अग्रवाल की माने तो पार्टी इस चुनाव में प्रचार के लिए डोर टू डोर कॉन्टेक्ट प्रोग्राम शुरू करेगी.

अलोक अग्रवाल ने आगे कहा कि इन चुनाव में आम आदमी पार्टी के पास राज्य में तीसरी ताकत के रूप में उभरने का एक उज्ज्वल मौका है, क्योंकि यहां पिछले 15 सालों से शासित बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत एंटी-इनकंबेंसी लहर काम कर रही है. वहीं लोगों के मन में कांग्रेस एक विकल्प बनने की स्थिति में नहीं है. इसके साथ ही अग्रवाल ने बीजेपी को लेकर कहा कि भाजपा सरकार राज्य के हर मुद्दे में पूरी तरह विफल रही है.

राफेल-ओलांद विवाद पर कांग्रेस का अरुण जेटली पर हमला, AAP ने इस वीडियो से मोदी सरकार पर कसा तंज

सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप बिहार कार्यकारिणी का एलान, शत्रुघ्न साहू को चुना गया संयोजक

 

Tags

Advertisement