एक टी ऑक्शन के दौरान अरुणाचल प्रदेश की एक चाय की वैरायटी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह चाय 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम बिकी है. गुवाहाटी में चाय की सबसे पुरानी दुकान आसाम टी ट्रेडर्स ने गोल्डन नीडल्स नामक इस चाय पत्ती को खरीदा है.
गुवाहाटी. अरुणाचल प्रदेश की एक चाय की वैरायटी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. दरअसल गुवाहाटी में हो रहे एक टी ऑक्शन के दौरान गोल्डन नीडल्स नामक एक प्रकार की चाय 40 हजार प्रति किलो की हिसाब से बिकी है. गोल्डन नीडल्स नामक इस वैरायटी ने एक असम टी वैरियटी का रिकोर्ड तोड़ा है. जो पिछले महीने 39,001 प्रति किलोग्राम बिकी थी. बता दें कि गुवाहाटी की सबसे पुरानी दुकान आसाम टी ट्रेडर्स ने गोल्डन नीडल्स नामक इस चाय पत्ती को खरीदा है.
गुवाहाटी टी ऑक्शन बायर्स एसोसिएशन के सेक्रेट्री दिनेश बिहानी के अनुसार, बीते गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के डोनयी पोलो टी एस्टेट की वैरायटी गोल्डन नीडल्स की 1.1 किलोग्राम की बिक्री 40 हजार रुपए में हुई है. बिहानी ने कहा है कि इस तरह की स्पेशल चाय खरीदारों और पैदवारों को अधिक से अधिक आकर्षित करती हैं. उन्होंने कहा कि हमे आशा है कि ये सभी स्पेशल चाय पत्ती हमारा नाम पूरे दुनिया के नक्शे में रोशन करेगा.
गौरतलब है गोल्डन नीडल्स की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से Absolutetea.in.पर की जाएगी. बता दें कि यह गोल्डन नीडल्स चाय में छोटी कलियां होती हैं जिन्हें ध्यान से खींचा जाता है और इसकी पत्तियों पर सुनहरे रंग का कोटिंग होता है और वे मुलायम और मखमली होते हैं. इसके साथ ही बिहानी ने बताया कि इस स्पेशल चाय की शराब का रंग हल्का सुनहरा होता है जिसका स्वाद मीठा और इसमें एक समृद्ध सुगंध होती है.
सावधान! चाय की चुस्की हो सकती है आपके दांतों और हड्डियों के लिए खतरनाक, रिपोर्ट