Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Arunachal Pradesh में भीषण आग, 700 दुकानें जलकर ख़ाक

Arunachal Pradesh में भीषण आग, 700 दुकानें जलकर ख़ाक

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के नजदीक नाहरलगुन बाजार में मंगलवार की सुबह ही भीषण आग लग गई, इस हादसे में 700 दुकानें जलकर बुरी तरह तबाह हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब चार बजे आग लगने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि यह राज्य का सबसे पुराना बाजार है और ईटानगर […]

Advertisement
  • October 25, 2022 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के नजदीक नाहरलगुन बाजार में मंगलवार की सुबह ही भीषण आग लग गई, इस हादसे में 700 दुकानें जलकर बुरी तरह तबाह हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब चार बजे आग लगने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि यह राज्य का सबसे पुराना बाजार है और ईटानगर से करीब 14 किलोमीटर दूर नाहरलगुन में अग्निशमन केंद्र के नज़दीक है और यहाँ लगी आग में ये बाज़ार बुरी तरह नष्ट हो गया है.

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस को शक है कि ये आग दिवाली के उत्सव के दौरान जलाए गए पटाखों या दीयों की वजह से लगी है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अग्निशमन विभाग ने तत्काल कार्रवाई की, लेकिन दुकान बांस और लकड़ी के बने हुए थे और उनमें सूखा सामान भरा था, इसलिए बहुत तेजी से ये आग पूरे बाज़ार में फ़ैल गई. पुलिस ने बताया कि घबराए दुकानदारों ने आग से जो बच सकता था उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गैर सिलेंडरों में धमाकों से आग ने विकराल रूप ले लिया.

इसके साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि आग को काबू करने के लिए आग बुझाने वाले 3 वाहनों को लगाया गया, जिनमें से एक ईटानगर से मंगाया गया था और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह इस आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, और स्थिति तो देखकर तो ये आशंका लगाई जा रही है कि करोड़ो का नुकसान हुआ है. पुलिस अधीक्षक (राजधानी) जिम्मी चिराम ने कहा कि आग लगने के कारण का पता अग्निशमन विभाग द्वारा जांच करने के बाद ही लगेगा.

 

गुजरात: दिवाली की रात वडोदरा में सांप्रदायिक दंगा, 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस पर भी हमला

‘सितरंग’ ने बांग्लादेश में मचाई तबाही, भारत पहुंचा, पूर्वोत्तर के इन राज्यों में रेड अलर्ट

Advertisement