रायबरेली. भाजपा के सबसे शालीन व्यक्तित्व वाले नेता अरुण जेटली 24 अगस्त शनिवार को दुनिया से अलविदा कह गए. लेकिन जाते-जाते यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के रायबरेली को जरूर रोशन कर गए. दरअसल, बतौर राज्यसभा सांसद यूपी का प्रतिनिधित्व करने वाले दिवंगत अरुण जेटली ने निधन से पहले रायबरेली के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सांसद लोकल एरिया डिवेलपमेंट (MPLAD) के तहत जिले में 200 सोलर लाइट लगाने के लिए सिफारिश की थी. इसके लिए खर्च होने वाली ढ़ाई करोड़ की राशि उन्होंने अपने सांसद निधि योजना के फंड से मंजूर की थी.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के प्रतिनिधि हीरो वाजपेयी ने बताया कि बीते 17 अगस्त को यह सिफारिश 17 अगस्त को रायबरेली के प्रशासन को सौंपी गई. अरुण जेटली चाहते थे कि आने वाली दीपावली से पहले ही रायबरेली के गांव रोशन हो जाएं. इसके लिए उन्होंने अपने सांसद निधि के 5 करोड़ रुपए के फंड से ढ़ाई करोड़ रुपए की सोलर लाइट लगाने के लिए कहा. रायबरेली की डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि जल्द ही इस परियोजना को जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के साथ समन्वय बनाकर पूरा किया जाएगा. डीएम नेहा शर्मा ने आगे कहा कि जिला प्रशासन अब इसे पूरा करने में और ज्यादा तेजी से काम करेगा.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अक्टूबर 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रायबरेली में अपनी योजनाओं पर एमपीएलएडी फंड खर्च करने की घोषणा की तो विपक्षी दलों ने इसे चुनावी स्टंट बताया था. लेकिन हीरो वाजपेयी बताते हैं कि असलियत यह है कि जिले के पिछड़ेपन ने अरुण जेटली को रायबरेली चुनने के लिए प्रेरित किया था.
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…