Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 12 दिनों में तीसरी बार हरियाणा में आया भूकंप, धरती के हिलने से मची हलचल

12 दिनों में तीसरी बार हरियाणा में आया भूकंप, धरती के हिलने से मची हलचल

हरियाणा के सोनीपत जिले में रविवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 3:57 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई। इससे पहले 25 और 26 दिसंबर को भूकंप आया था।

Advertisement
Earthquake in Haryana, haryana news
  • January 5, 2025 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

चंडीगढ़: हरियाणा के सोनीपत जिले में रविवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 3:57 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र सोनीपत क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। फिलहाल, किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

12 दिनों में तीसरा झटका

यह पिछले 12 दिनों में सोनीपत में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 25 और 26 दिसंबर को भूकंप आया था। 25 दिसंबर को दोपहर 12:28 बजे 31 सेकंड तक झटके महसूस किए गए थे, जिनका केंद्र कुंडल गांव था। इसके अगले दिन, 26 दिसंबर को रात 9:42 बजे भूकंप आया, जिसका केंद्र प्रहलादपुर गांव रहा। रविवार को आए भूकंप का केंद्र सोनीपत क्षेत्र में ही दर्ज किया गया।

लोगों में बढ़ा डर

विशेषज्ञों के मुताबिक, बार-बार भूकंप आने का कारण टेक्टोनिक प्लेटों में हो रही हलचल है। इन प्लेटों के बीच हो रही गतिविधियों के चलते यह झटके महसूस हो रहे हैं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में खुले स्थानों पर जाने की सलाह दी है। अधिकारियों ने बताया कि जागरूकता बढ़ाने और भूकंप से निपटने के उपायों पर काम किया जाएगा। लोगों को बड़े भवनों और पेड़ों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

भू-वैज्ञानिकों की राय

भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि हरियाणा का यह इलाका भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। टेक्टोनिक प्लेटों के संचरण के कारण यहां भूकंप की गतिविधियां बढ़ रही हैं। प्रशासन ने बताया कि इस संबंध में और अधिक सतर्कता बरतने और लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी, नहीं थम रहा प्रदूषण, AQI फिर पहुंचा 400 पार

Advertisement