नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में आगमन हो रहा है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए एक बड़े बीजेपी नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के विरोधी को निमंत्रण भेजा गया है।
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का 3 जनवरी को देश के सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों वाले राज्य यानी उत्तर प्रदेश में आगमन हो रहा है। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश में आगमन को लेकर तैयारियां काफी जोरो-शोरो से चल रही हैं। कांग्रेस की तरफ से बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के विरोधी को निमंत्रण दिया गया है।
बता दें कि सूबे में होने वाले पदयात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता दिनेश शर्मा को निमंत्रण भेजा है। इनके अलावा सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के विरोधी सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को भी कांग्रेस की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है। कांग्रेस की तरफ से बएसपी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को भी आमंत्रित किया गया है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में इससे पहले बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से सभी विरोधी पार्टीयों को इस यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। हालांकि आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी इस पदयात्रा में शामिल नहीं होंगे। आरएलडी की तरफ से ये वजह बताई गई है कि जयंत, पार्टी द्वारा पहले से एक तयशुदा कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…