पटनाः देश की जानी मानी फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ बेगूसराय की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत द्वारा जारी यह वारंट उनके वेब सीरीज XXX को लेकर जारी किया गया। जिसमें एक सैनिक की पत्नी से जुड़े आपत्तिजनक सीन्स दिखाए गए थे। आम जनमानस की भावना को आहत करने वाले इस विजुअल के खिलाफ बिहार के बेगूसराय में फिल्म निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। वहीं बेगूसराय कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को लेकर समन जारी किया। जिसमें उन्हें अदालत में हाजिर होने के आदेश थे।
बेगूसराय न्यायालय ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। यह वारंट एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स में सैनिकों की छवि को खराब करने के मामले से जुड़ा है। यह मामला पिछले वर्ष भूतपूर्व सैनिक शंभू कुमार ने न्यायालय में दर्ज कराया था।
मामला से जुड़े अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक ने बेगूसराय न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया था। जहां यह मुकदमा राजीव कुमार के न्यायालय से होते हुए विकास कुमार के न्यायालय में हस्तांतरित हुआ। अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक ने बताया कि पिछली तारीख में मजिस्ट्रेट ने तमिला प्रतिवेदन की मांग की थी। प्रतिवेदन किसी प्रकरण, घटना, कार्य योजना आदि के बारे में स्पष्ट देखकर या छानबीन करके जो लिखित रूप में परिपूर्ण जानकारी होती है। इस प्रतिवेदन में न्यायालय के समन को एकता कपूर और शोभा कपूर के ऑफिस में उनके कर्मचारी के द्वारा प्राप्त करने की जानकारी थी। साथ ही उसमें स्टूडियो में शोभा कपूर मौजूद नहीं होने की जानकारी थी। इसलिए उस तमिला प्रतिवेदन को स्वीकार करते हुए न्यायालय ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
UP leader azam khan: बेटे संग फरार हुए आजम खान, पत्नी ने कहा- सब अफवाह है
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…