टूटे घर में रहती है कैश क्वीन अर्पिता की माँ, नहीं जानती बेटी का सच

कोलकाता : ED की कार्रवाई से चर्चा में आई बंगाली अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के घर से प्रवर्तन निदेशालय को 50 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है. लेकिन आज हम कैश क्वीन अर्पिता नहीं बल्कि उनकी माँ की बात करने जा रहे हैं. बता दें, कि ऐशो-आराम से रहने वाली अर्पिता की माँ की हालत इतनी […]

Advertisement
टूटे घर में रहती है कैश क्वीन अर्पिता की माँ, नहीं जानती बेटी का सच

Riya Kumari

  • July 30, 2022 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : ED की कार्रवाई से चर्चा में आई बंगाली अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के घर से प्रवर्तन निदेशालय को 50 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है. लेकिन आज हम कैश क्वीन अर्पिता नहीं बल्कि उनकी माँ की बात करने जा रहे हैं. बता दें, कि ऐशो-आराम से रहने वाली अर्पिता की माँ की हालत इतनी खस्ता है कि वह मुश्किल से अपना गुजर बसर कर रही हैं. जहां अर्पिता की माँ को ये तक जानकारी नहीं थी कि उनकी बेटी इतनी लग्जरी लाइफ जी रही थी.

कैश क्वीन का एक और सच

पश्चिम बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी और कथित रूप से उनकी करीबी अर्पिता चटर्जी पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है. ED की जांच में अर्पिता के घर से 50 करोड़ से ज़्यादा रुपये कैश और 5 किलो गोल्ड बरामद किया गया था. इस मामले से जुड़े कई पहलु हैरान कर देने वाले हैं. जहां जिस कैश क्वीन के घर से दौलत का भंडार मिला था, उनकी मां मुफलिसी की हालत आपको भी चौंका देगी. दरअसल, अर्पिता मुखर्जी की मां मिनती मुखर्जी कोलकाता से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने पुश्तैनी मकान में रहती हैं जो की पूरी तरह से जर्जर हो चुका है.

जर्जर मकान में रहती हैं अर्पिता की माँ

अर्पिता की माँ का यह पुश्तैनी मकान उत्तर 24 परगना के बेलघोरिया इलाके में हैं. यहां उनकी मां अकेले रहती है. जानकारी की मानें तो उनका यह पुश्तैनी मकान करीब 50 साल पुराना है जिसकी हालत बेहद खस्ता है. हालात ये हैं कि इस मकान में अर्पिता की बुजुर्ग और बीमार मां के पास सुविधा का कोई सामान नहीं है. वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी जिस लग्जरी लाइफ का आनंद उठा रही थीं, इस बात का भी उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं था. इस घर में अर्पिता ने अपनी बीमार मां के लिए दो हाउस हेल्प का इंतजाम कर रखा है, जो उनके भोजन पानी और अन्य जरूरतों की व्यवस्था करते हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि अर्पिता कभी-कभी अपनी मां से मिलने कार से आया करती थीं. लेकिन वह यहां कभी भी लंबे समय तक नहीं रुका करती थी.

 

अब तक 49 करोड़ रुपये बरामद

बता दें कि घर से करोड़ रुपये कैश बरामद होने के बाद अर्पिता मुखर्जी ईडी की जांच का सामना कर रही हैं। वे शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल तृणमूल कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की बेहद खास है। बताया जा रहा है कि अर्पिता के घर के ईडी की छापेमारी में अब तक 49 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement