ठेले पर आलू-प्याज बेचकर पैसे कमाने वाले एक ठेले वाले के खाते में नोटबंदी के दौरान लगभग 50 लाख रुपये जमा हो गए. आयकर विभाग के नोटिस के बाद मामले से अंजान ठेलेवाले को कुछ समझ नहीं आया.
रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आलू प्याज बेचकर दिन में दो- तीन सौ रुपये कमाने वाले एक ठेले वाले के खाते में नोटबंदी के दौरान लगभग 50 लाख रुपये जमा हो गए और कुछ दिन में इन पैसों को निकाल भी लिया गया. ऐसे में जैसे ही इसकी खबर आयकर विभाग को हुई तो उन्होंने ठेले वाले तीरथ प्रसाद मिश्रा को नोटिस भेज दिया. तीरथ को नोटिस देखकर कुछ समझ नहीं आया कि पैसे कहां से आए, किसने जमा किए और किसने निकाल लिए. आयकर अधिकारियों ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसने बताया कि वह मुश्किल से अपने खाते में 200 से 300 रुपये जमा करता है और जरूरत पड़ने पर उन्हें भी निकाल लेता है. इसपर आयकर अधिकारियों ने इसपर उसे एफआईआर दर्ज कराने को कहा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कालेधन पर प्रहार करने के लिए नोटबंदी का बड़ा फैसला लिया था. लेकिन नोटबंदी के बाद से इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जहां अचानक ही किसी गरीब आदमी के खाते में बड़ी रकम जमा हो गई. कालेधन को सफेद करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते देखे गए. कहीं किसी ने अपने नौकर के नाम पर संपत्ति खरीद ली तो किसी ने किसी अशिक्षित व्यक्ति के खाते में करोड़ो की रकम जमा करा ही. वहीं कई ऐसे मामले भी सामने आए जहां आयकर विभाग की गिरफ्त से बचने के लिए करोड़ों रुपयों को पानी में बहा दिया गया.
नोटबंदी पर राजनीति: बीजेपी के एंटी ब्लैक मनी डे के जवाब में विपक्ष मना रहा है ब्लैक डे
नोटबंदी के बाद अब चेकबंदी के मूड में मोदी सरकार, रद्दी हो जाएगी आपकी चेक बुक!