जामनगर, गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार को 2 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया, बच्चे को बचाने के लिए मौके पर रेस्क्यू टीमें नहीं पहुँच पाई थी जिसके चलते बच्चा 40 मिनट तक बोरवेल में फंसा रहा. रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कोशिश कर बच्चे का […]
जामनगर, गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार को 2 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया, बच्चे को बचाने के लिए मौके पर रेस्क्यू टीमें नहीं पहुँच पाई थी जिसके चलते बच्चा 40 मिनट तक बोरवेल में फंसा रहा. रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कोशिश कर बच्चे का सकुशल बाहर निकाल लिया. फिलहाल, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है.
घटना गुजरात के डूडापुर गांव की है. यहाँ मंगलवार को दो साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया, बोरवेल करीब 20 फीट गहरा था. ग्रामीणों का कहना है कि बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाजें आ रही थीं, जिसके बाद जब स्थानीय लोगों ने आकर देखा तो बच्चा बोरवेल में गिरा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बच्चे तक पानी और खाना अंदर पहुंचाया. मौके पर अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन बच्चा कष्ट में था जिसके चलते गांववालों ने अपने स्तर पर कोशिश कर उसे सकुशल बाहर निकाल लिया.
बता दें, स्थानीय ग्रामीणों ने बोरवेल में गिरे बच्चे को सकुशल निकाल लिया. बच्चे को बचाने के बाद गांव वालों का कहना है कि बच्चे को बोरवेल से निकाल लिया है. वह सुरक्षित है. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद से दमकल की दो टीमें मौके के लिए रवाना हुईं थीं. इन टीमों को मौके पर पहुंचने में ढाई घंटे तक का समय लग सकता था, इसलिए गांववालों ने खुद ही बच्चे को बाहर निकाल लिया. घटना को देखते हुए राजकोट की टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था. जरूरत पड़ने पर राजकोट से टीमें पहुंच सकती थीं.