Agniveer Compensation: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 3 जुलाई को वीडियो संदेश जारी कर अग्निवीर को दिये जाने वाले मुआवजे का जो मामला उठाया था उस पर अब सेना का जवाब आया है. सेना ने बताया है कि अग्निवरी अजय कुमार के परिजनों को 98.39 लाख का मुआवजा दिया गया. राहुल गांधी ने शहीद अजय कुमार के बारे में चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया था. इस वीडियो में शहीद अजय कुमार के पिता ये कहते नजर आ रहें है कि उन्हें एक करोड़ की सहायता राशि में से एक रुपया भी नहीं मिला.
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया के ऐसे सभी पोस्ट को खारिज कर दिया है. एडीजी पीआई ने कहा कि इंडियन आर्मी शहीद अजय के बलिदान को सलाम करती है और उन्हें अतिंम विदाई भी पूरे सम्मान के साथ दी गई. इसके अलावा उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को मुआवजा की देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है. सेना ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये दी जाएगा
राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेने को दौरान अग्निवीर योजना को लेकर सवाल उठाए थे.और उन्होंने ये दावा किया था कि मोदी सरकार अग्निवीर को ‘शहीद’ का दर्जा नहीं देती है और उन्हें मुआवजा भी नहीं दिया जाता . इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गांधी पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया था और कहा था कि ‘हमारी सीमाओं की रक्षा करने के दौरान या युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता राशि दी जाती है
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…