नई दिल्लीः जम्मू के सुंजवां में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारे पास आतंकियों से निपटने के लिए कई तरीके हैं. भारतीय सेनाध्यक्ष ने कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बहुत जल्द सुंजवां में हुए आतंकी हमले का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आर्मी चीफ ने कहा कि भारतीय सेना को पड़ोसी देश के आतंकियों से निपटना आता है. आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना के पास सर्जिकल स्ट्राइक का भी विकल्प मौजूद है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा, ‘पाकिस्तान सोचता है कि इस तरह की नापाक हरकतों को अंजाम देकर वह अपने मंसूबों में कामयाब हो रहा है तो हम उसकी गलतफहमी दूर कर दें. हमारे पास आतंकियों से निपटने के कई रास्ते हैं, उनमें सर्जिकल स्ट्राइक भी एक विकल्प है.’ हालांकि बातचीत के दौरान आर्मी चीफ ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि भारतीय सेना सुंजवां में हुए आतंकी हमले का बदला कैसे लेने वाली है.
गौरतलब है कि 10 फरवरी को जम्मू के सुंजवां कैंप में हुए आतंकी हमले में 6 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले में एक अन्य शख्स की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल भी हुए थे. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जैश के 4 आतंकियों को मार गिराया था. सरहद पर सीजफायर के बढ़ते उल्लंघन के मामले में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना उस दिन पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना बंद कर देगी जब वह सरहद पार से भारत में आतंकी भेजना बंद कर देगा.
बताते चलें कि साल 2017 में पाकिस्तान ने 800 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया था. हाल में पाकिस्तान की ओर से आतंकी गतिविधियां बढ़ने के बाद भारतीय सेना बॉर्डर पर पूरी तरह से मुस्तैद है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी इस बात को दोहराया था कि पाकिस्तान को सुंजवां में हुए आतंकी हमले की भरपाई करनी होगी. रक्षा मंत्री ने कहा था कि भारतीय सेना के पास इस बात के पर्याप्त सबूत है कि सुंजवां में हुए हमले के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ है. सुंजवां कैंप में घुसे आतंकियों को पाकिस्तानी हैंडलर निर्देश दे रहे थे.
सुंजवान हमले में घायल हुए बहादुर मेजर अभिजीत ने होश में आते ही पूछा- आतंकियों का क्या हुआ?
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…