Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना की बड़ी कार्रवाई, 3 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू। भारतीय सेना के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आंतकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है।

कश्मीरी पंडित के हत्या में थे शामिल

जम्मू-कश्मीर के शोपिंया जिले में भारतीय सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है, उन्होंने मुंज मार्ग इलाके में आज यानी 20 दिसंबर की सुबह ये कार्रवाई की है। एडीजीपी के बयान के अनुसार इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के जवानों ने तीन आंतकियों को मार गिराया है। जिसमें से एक आंतकी कश्मीरी पंडित के हत्या में शामिल था। तीनों के संबध आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से थे।

एके 47 और 2 पिस्टल बरामद

बता दें कि मुठभेड़ में मारे गए, तीनों आंतकियों में से दो की पहचान अनंतनाग के उमर नजीर और शोपियां के लतीफ लोन के रुप में हुई है। लतीफ एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्णा भट की हत्या में शामिल था, जबकि उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। मारे गए आंतकियों के पास से एके 47 राइफल और 2 पिस्टल भी बरामद हुआ है।

पिछले महीने भी हुई थी कार्रवाई

गौरतलब है कि पिछले महीने ही 11 नवंबर को शोपियां के कापरन गांव में भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बड़ा ऑपरेशन किया था, जिसके तहत मदरसे के छात्र को बंधक बनाने वाला एक पाकिस्तानी आंतकी मारा गया था, जिसकी पहचान कामरान भाई उर्फ अनीस के रूप में हुई थी और इसका संबध जैश-ए-मोहम्मद संगठन से था।

Tags

Bulldozer strike in Jammu and Kashmirencounter in jammu and kashmirJammu & Kashmir PoliceJammu and Kashmirjammu and kashmir encounterjammu and kashmir encounter newsjammu and kashmir newsJammu Kashmirjammu kashmir encounterjammu kashmir encounter today
विज्ञापन