अररिया: बैंक से करीब 90 लाख की लूट, छह की संख्या में पहुंचे थे बदमाश

पटना: बिहार के अररिया जिले में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक की यह घटना है. इस बैंक में छह की संख्या में हथियार के साथ अचानक बदमाश पहुंचे थे. बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

90 लाख रुपए से ज्यादा की लूट

सूत्रों के अनुसार बैंक के ब्रांच से 90 लाख रुपए से ज्यादा की लूट हुई है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. इस वारदात में अपराधियों की ओर से दो राउंड फायरिंग करने की बात भी कही जा रही है. हालांकि यह गोली किसी शख्स को लगी है. वहीं घटनास्थल पर एसपी अशोक कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है और मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल इस पर पुलिस ने किसी तरह का बयान नहीं दिया है।

बिहार के अररिया में जिस तरह से खुलेआम बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि पुलिस का इक़बाल बिहार में खत्म होता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी लुटेरों ने एक्सिस बैंक को निशाना बनाते हुए आरा में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

araria axis bank lootararia bank lootAraria Newsaxis bank loot ararirabihar newsbihra bank loot newsअररिया न्यूजअररिया बैंक लूटअररिया में एक्सिस बैंक से लूटबिहार में बैंक लूट
विज्ञापन