Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • APOSS SSC Intermediate 2019 Exam Date: आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसाइटी ने जारी किया एसएससी और इंटरमीडिएट 2019 परीक्षा तारीख शेड्यूल, apopenschool.org पर करें चेक

APOSS SSC Intermediate 2019 Exam Date: आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसाइटी ने जारी किया एसएससी और इंटरमीडिएट 2019 परीक्षा तारीख शेड्यूल, apopenschool.org पर करें चेक

APOSS SSC Intermediate 2019 Exam Date: आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसाइटी, एपीओएसएस ने एसएससी और इंटरमीडिएट 2019 परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी करके परीक्षा तारिख घोषित कर दी है. ये डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट apopenschool.org पर ऑनलाइन मोड में जारी की गई है. एपीओएसएस द्वारा जारी टाइम टेबल जुलाई महीने में होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया गया है. परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके छात्र आधिकारिक वेबसाइट से तारीखों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
APOSS SSC Intermediate 2019 Exam Date
  • June 18, 2019 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमरावती. आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसाइटी, अमरावती ने एपीओएसएस एससीसी और इंटरमीडिएट जुलाई 2019 परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की है. टाइम टेबल ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है. एपीओएसएस एसएससी और इंटरमीडिएट जुलाई 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब संबंधित परीक्षा शेड्यूल को डाउनलोड करने के लिए एपी ओपन स्कूल सोसायटी की आधिकारिक वेबसाइट यानी apopenschool.org पर जा सकते हैं. वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार एपीओएसएस जुलाई 2019 एसएससी और इंटरमीडिएट परीक्षा समय सारणी की जांच के लिए नीचे दिए गए सीधे लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैे. टाइम टेबल जुलाई परीक्षा के लिए जारी किया गया है.

एपीओएसएस एसएससी और इंटरमीडिएट जुलाई 2019 परीक्षा समय सारणी कैसे डाउनलोड करें

जुलाई 2019 की परीक्षा में एपीओएसएस एसएससी या इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार परीक्षा डेट शीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन कर सकते हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट apopenschool.org पर जाएं .
  • होम पेज पर एसएससी और इंटरमीडिएट सार्वजनिक परीक्षाओं का टाइम टेबल, जुलाई 2019 लिंक पर क्लिक करें.
  • एपीओएसएस एसएससी और इंटरमीडिएट जुलाई 2019 परीक्षा टाइम टेबल स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
  • बाद के संदर्भ के लिए एपीओएसएस जुलाई 2019 परीक्षा समय सारणी की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर रखें.

परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी. आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसाइटी, एपीओएसएस (APOSS) देश में स्थापित होने वाला पहला राज्य ओपन स्कूल था. एपीओएसएस को वर्ष 19991 में एक स्वायत्त समाज के रूप में स्थापित किया गया था जो आंध्र प्रदेश पब्लिक सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकृत है. एपीओएसएस की स्थापना ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी. शिक्षा को मुख्य रूप से स्कूल ड्रॉप-आउट के लिए ध्यान केंद्रित किया जाता है, ताकि राज्य में सार्वभौमिक शिक्षा का प्रारंभिक शिक्षा (यूईई) प्राप्त किया जा सके.

JEE Open House 2019: आईआईटी गांधीनगर देश के इन शहरों में आयोजित करेगा जेईई ओपेन हाउस, www.iitgn.ac.in पर करें रजिस्टर

IBPS RRB Recruitment 2019: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में 12 हजार अफसर, असिस्टेंट पदों पर बंपर भर्ती के लिए आईबीपीएस आवेदन प्रक्रिया शुरू, ibps.in पर करें आवेदन

https://www.youtube.com/watch?v=Xw7L2GMgG0I

Tags

Advertisement