Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘माफी मांगो वरना जूता निकाल कर मारेंगे’…BJP विधायक ने दिखाई दबंगई

‘माफी मांगो वरना जूता निकाल कर मारेंगे’…BJP विधायक ने दिखाई दबंगई

लखनऊ: यूपी के बुलंदशहर की खुर्जा सीट से भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह का दबंग अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक मंदिर का चबूतरा ध्वस्त करने पर वह इतना भड़क गईं कि आवास परिषद के अधिकारियों पर चिल्लाने लगीं। उन्होंने अधिकारियों से बदजुबानी करते हुए कहा कि माफी मांगो वरना जूता […]

Advertisement
BJP MLA Meenakshi Singh
  • August 7, 2024 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: यूपी के बुलंदशहर की खुर्जा सीट से भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह का दबंग अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक मंदिर का चबूतरा ध्वस्त करने पर वह इतना भड़क गईं कि आवास परिषद के अधिकारियों पर चिल्लाने लगीं। उन्होंने अधिकारियों से बदजुबानी करते हुए कहा कि माफी मांगो वरना जूता निकाल कर इतना मारेंगे कि सब भूल जाओगे। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया।

अफसरों पर भड़की बीजेपी विधायक

गुस्साए बीजेपी विधायक अफसरों से कहती हैं कि आप लोग हिंदुओं की आस्था पर हमला करना चाहते हैं। आप लोग सरकार का नाम बदनाम करना चाहते हैं। इस पर एक अफसर कहता है कि हम सब भी हिंदू हैं, फिर बीजेपी विधायक और भड़क जाती हैं और कहती हैं कि “ऐसा है कि पहले इन सब से माफी मांगो, नहीं तो यहीं जूता निकालूंगी और इतना मारूंगी कि सब भूल जाओगे” इसके बाद वह कहती हैं कि आपको यह अधिकार किसने दिया। आपको पहले लीगल नोटिस देना चाहिए था।

मूर्तियों को दूसरी जगह रखा

यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है जब आवास विकास के इंजीनियर एसपी सिंह, जूनियर इंजीनियर अजब सिंह और जूनियर इंजीनियर गौरव दीक्षित की टीम ने मौके पर पहुंचकर मंदिर को तोड़ दिया और बिना पूजा किए मूर्तियों को दूसरी जगह रख दिया। घटना से भड़के लोगों ने अफसरों को वहीं घेर लिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

मामला बढ़ने पर स्थानीय विधायक मीनाक्षी सिंह भी मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद उनकी आवास विकास परिषद के अफसरों से बहस हो गई। दो घंटे तक हंगामा चलने के बाद अधिकारियों ने मुश्किल से लोगों को शांत कराया।

ये भी पढ़ेः-उप चुनाव में अखिलेश यादव से हिसाब बराबर करेंगे सीएम योगी , बनाई नई रणनीति

Advertisement