महिला आयोग की कुर्सी पर बैठते ही जेठ अखिलेश पर भड़की अपर्णा यादव, इस मुद्दे पर लपेट लिया!

लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने आखिकार बुधवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का कमान संभाल लिया। कुर्सी पर बैठते ही अपर्णा यादव ने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वो सपा में शामिल होंगी। अपर्णा […]

Advertisement
महिला आयोग की कुर्सी पर बैठते ही जेठ अखिलेश पर भड़की अपर्णा यादव, इस मुद्दे पर लपेट लिया!

Pooja Thakur

  • September 12, 2024 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने आखिकार बुधवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का कमान संभाल लिया। कुर्सी पर बैठते ही अपर्णा यादव ने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वो सपा में शामिल होंगी। अपर्णा ने तल्ख़ तेवर दिखाते हुए सपा मुखिया को मुंहतोड़ जवाब दिया।

अखिलेश को लपेटा

अपर्णा यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार पर उठ रहे सवालों पर पलटवार किया। अपर्णा ने जेठ अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है। राह चलते किसी का भी एनकाउंटर नहीं करती है। साथ ही अपर्णा ने कहा कि मंंगेश यादव का एनकाउंटर जांच का विषय है। अपर्णा ने पीएम मोदी की तुलना परशुराम से की।

मोदी-योगी ने बनाया अर्जुन

महिला आयोग के उपाध्‍यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते ही वो बोलीं कि पहले मैं एकलव्‍य थी। मेरे पास कोई जिम्मेदारी नहीं थी लेकिन अब मैं अर्जुन हो चुकी हूं। प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री ने आज अर्जुन की तरह मुझे जिम्मेदारी दी है। ईश्वर मुझे शक्ति दे कि मेरा काम महिलाओं के लिए लड़ती रहूं। वहीं नाराजगी पर बात करते हुए अपर्णा ने कहा कि परिवार में ये सब होता रहता है। परिवार में हर कोई अपना विचार रखता है। इसका यह मतलब नहीं है कि कोई नाराज है।

 

चांद बनकर फ़िजा की जिंदगी में आया ये कांग्रेस नेता, पहले खूब की अश्लील हरकत बाद में दे दिया तीन तलाक

Advertisement