NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल इस मामले में पकड़े गए आरोपी अनुराग यादव ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया है कि जो प्रश्न पत्र लीक हुआ वही परीक्षा में आया था और 100 फीसदी वही सवाल पूछा गया था। उसने कहा कि मेरे पास एक दिन पहले ही प्रश्न पत्र आ गया था। रात में हर प्रश्न का उत्तर रटवा दिया गया था। फूफा ने सेटिंग करवाई थी, जिसके बाद मैं कोटा से पटना आया था। परीक्षा के बाद मुझे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि देशभर में 5 मई को NEET की परीक्षा हुई थी। परीक्षा कराने वाली NTA ने 4 जून को रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट जारी होते ही हंगामा खड़ा हो गया क्योंकि 67 बच्चों को 720 में 720 नंबर मिले थे। वहीं 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। ग्रेस मार्क्स 100 से 150 नंबर तक की दिये गये। 13 जून को एनटीए ने बताया कि ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी। छात्रों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ कि बिहार और गुजरात से पेपर लीक की खबर सामने आई।
परीक्षा में धांधली को लेकर राजधानी पटना से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 4 छात्र भी शामिल हैं। जांच में पता चला कि नीट का पेपर लीक हुआ था और इसके लिए गिरोह ने छात्रों से लाखों रुपये ऐठें थे। पुलिस की जांच में पटना के जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु की संलिप्तता पाई गई। जहां उसने अपने भतीजे अनुराग यादव का नाम लिया। इस रैकेट में एक मंत्री जी का भी उल्लेख है लेकिन अभी उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है।
तेजस्वी यादव ने लीक कराया NEET का पेपर! डिप्टी सीएम के चौंकाने वाले खुलासे से बवाल
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…