नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बंगाल में रामनवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर राज्य की सीएम ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
रामनवमी पर जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण
कैबिनट मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ‘आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन’ के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। कैबिनेट मंत्री ने बंगाल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि, ‘रामनवमी पर जो हुआ वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ममता बनर्जी सो रही है और एक विशेष वर्ग को संरक्षण दे रही हैं।’
सीएम का हिंदू विरोधी होना निंदनीय
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, “रामनवमी के दिन बंगाल सीएम ममता बनर्जी की नाक के नीचे रामभक्तों पर बमबाजी, हत्या, पथराव और आगजनी की घटना हुई, जो राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है। किसी सीएम का हिंदू विरोधी होना और एक वर्ग समुदाय के पक्ष में खड़ा होना बहुत ही निंदनीय है। ममता जी को थोड़ी ममता हिंदुओ के साथ भी दिखानी चाहिए।”