शिमला। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों अपने गृहराज्य हिमाचल प्रदेश में हैं, उन्होंने राजधानी शिमला से प्रेस कॉन्फ्रेस की और विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।
देश के सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की राजधानी शिमला में आज प्रेस कॉफ्रेंस की है, जहां पर उन्होंने विरोधी पार्टी कांग्रेस और आप पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने देश और प्रदेश में ईमानदारी से विकास कार्य किए हैं। अनुराग ने प्रदेश में फिर से सरकार बनाने का दावा किया है।
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के नेताओं का भ्रष्टाचार में डूबे होने की बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि जब भाजपा चौतरफा विकास कार्य करती है तो कांग्रेस उसका विरोध करती है। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने भाजपा में बागी हुए नेताओं पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि जब चुनाव में टिकट का बंटवारा होता है तो टिकट मिलने की इच्छा सबको होती है। लेकिन सभी चुनाव नहीं लड़ पाते हैं। ऐसे में पार्टी के कुछ वरिष्ट नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लेते हैं, फिलहाल पार्टी ऐसे नेताओं को मनाने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि शनिवार यानि आज नांमाकन वापस लेने का आखिरी दिन है। भारतीय जनता पार्टी को ऐसी उम्मीद है कि जिन बागी नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है। उनमें से कई नेता अपना नांमाकन वापस ले सकते हैं। बीजेपी के तरफ से साफ कहा गया है कि यदि कोई पार्टी टिकट पर चुनाव करने लड़ने वाले उम्मीदवार के खिलाफ मैदान पर उतरता है अथवा पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता है, तो उसको 6 साल के लिए भाजपा से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय नोटों पर लक्ष्मी और गणेश भगवान की फोटो लगाए जाने वाले बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि, आप पार्टी दिल्ली में मुस्लिम मौलवियों को हर साल 18,000 रूपए देती है। क्या ये पार्टी हिंदु पुजारियों, गुरुद्वारा ग्रंथियों और पादरियों को भी ये रकम देगी? आम आदमी पार्टी ऐसा क्यों नहीं कर सकती?
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…