September 8, 2024
  • होम
  • 'राम का नाम बदलने वाले सनातन विरोधी', कर्नाटक सरकार पर भड़के श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी

'राम का नाम बदलने वाले सनातन विरोधी', कर्नाटक सरकार पर भड़के श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : July 27, 2024, 2:37 pm IST

Karnataka News: कर्नाटक सरकार ने रामनगर का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने का ऐलान किया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस बात की घोषणा की। कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर भाजपा ने हमला बोला है। वहीं श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास भी कर्नाटक सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे है।

कर्नाटक सरकार सनातन विरोधी- पुजारी

कर्नाटक कैबिनेट द्वारा रामनगर का नाम बदलने पर श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कर्नाटक सरकार को सनातन विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा “योगी आदित्यनाथ राम की परंपरा के अनुसार नाम बदलते है परंतु कर्नाटक सरकार ने अपने ही ढंग से नाम बदला .. राम का नाम उन्हे अच्छा नहीं लगता, ऐसे लोग सनातन विरोधी है, मैं उनकी कड़ी निंदा करता हूं।”

बेंगलुरु मेरी पहचान- उपमुख्यमंत्री 

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने नाम बदलने वाले फैसले पर सफाई देते हुए कहा कि ‘ मैं बेंगलुरु से हूं, ये बेंगलुरु जिला है, हम अपना नाम और अपनी पहचान क्यों खोए?, हमें अपनी पहचान की रक्षा करने का अधिकार है।’

उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई का हवाला देते हुए कहा ‘आप इतिहास में देखिए की अटल बिहार वाजपेई ने बेंगलुरु के बारे में क्या कहा था, मैं उस नाम को खोना नही चाहता हूं।’

ये भी पढ़ेः-हिंदुओं को बंगाल छोड़ना…बढ़ती मुस्लिम आबादी पर बोले गिरिराज सिंह

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन