मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क में एक और बाघ की मौत, वर्चस्व की लड़ाई में जान जाने की आशंका

भोपाल: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क में बीते सोमवार के दिन एक बाघ का शव मिला है. बताया जा रहा है कि बाघों की आपसी लड़ाई की वजह से उसकी मौत हुई है. इस बाघ की उम्र करीब चार महीने बताई जा रही है। इस बात की जानकारी वन अधिकारियों ने 22 मई […]

Advertisement
मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क में एक और बाघ की मौत, वर्चस्व की लड़ाई में जान जाने की आशंका

Deonandan Mandal

  • May 23, 2023 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क में बीते सोमवार के दिन एक बाघ का शव मिला है. बताया जा रहा है कि बाघों की आपसी लड़ाई की वजह से उसकी मौत हुई है. इस बाघ की उम्र करीब चार महीने बताई जा रही है। इस बात की जानकारी वन अधिकारियों ने 22 मई को दी है। आपको बता दें कि इससे पहले भी करेंट लगने की वजह से दो बाघों की जान चली गई थी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि वन विभाग के गश्ती दल को अकोला बफर क्षेत्र में चार वर्षीय बाघ टी-7 का शव मिला है. कहा जा रहा है कि बाघ टी-7 ने एक अन्य बाघ के साथ लड़ाई के वक्त अपनी जान गंवा दी. अधिकारी ने बताया कि बाघ टी-7 की मौत के बारे में किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के मुताबिक बाघ टी-7 के शव का परीक्षण करने के बाद उसका विसरा जांच के लिए भेजा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में पन्ना, सतपुड़ा, पेंच, बांधवगढ़ और कान्हा सहीत कई बाघ अभयारण्य हैं. एक अन्य आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में एमपी में 34 टाइगर की मृत्यु हुई थी. वहीं भारत ने पिछले वर्ष कुल 117 बाघों को खो दिया था।

हर 4 साल में होती है गिनती

अपको बता दें कि हर चार साल में बाघों की गिनती होती है. पांच साल पहले मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या 526 थे और 2021 में 40 से अधिक बाघों की मौत हो गई थी।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement