Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश ने लिखी एक और चिट्ठी, दिल्ली सीएम से मांगा इस्तीफा

तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश ने लिखी एक और चिट्ठी, दिल्ली सीएम से मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर बम जारी कर दिया है। उसने चिट्ठी के माध्यम से एक बार फिर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उसने अरविंद केजरीवाल से सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की है। सुकेश ने बताया […]

Advertisement
Sukesh Chandrashekhar
  • November 8, 2022 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर बम जारी कर दिया है। उसने चिट्ठी के माध्यम से एक बार फिर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उसने अरविंद केजरीवाल से सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की है। सुकेश ने बताया की उसे जेल के अंदर लगातार धमकियां मिल रही थी, जिसके कारण उसे मीडिया के सामने बयान देना पड़ा।

दिल्ली एलजी को लिखा एक और पत्र

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सियासी पारा गिरने का नाम नहीं ले रहा है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक के बाद एक लेटर बम जारी कर रहा है। बता दें कि इसने अपने वकील और दिल्ली के एलजी ( दिल्ली के उपराज्यपाल ) को पहले भी कई पत्र लिख चुका है। जिसके बाद से राजधानी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

AAP पर लगाया संगीन आरोप

पत्र के माध्यम से महाठग ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर कई सारे संगीन आरोप लगाए हैं। उसने खुलासा किया था कि, ‘ गोवा और पंजाब चुनाव के समय आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुझसे पैसे की मांग की थी, जिसके बाद मैने उन लोगों को पैसे दिए थे। ‘

दिल्ली सीएम से मांगा इस्तीफा

सुकेश ने जारी किए हालिया लेटर में आप पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल से सीएम पद से इस्तिफा देने की मांग की है। सुकेश ने एलजी को दिए अपने पत्र में आगे लिखा कि, ‘ अगर मै झूठ बोल रहा हूं तो केजरीवाल और सत्येंद्र जैन मुझ पर केस वापस लेने का दबाव क्यों डाल रहे हैं। ‘ उसने बताया की अभी बहुत सारे खुलासे होने बाकी है, जो हो गया तो बात काफी पर्सनल हो जाएगी।

सत्यैंद्र जैन को दिया था 10 करोड़

बता दें कि महाठग सुकेश ने इससे पहले एक और पत्र दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को दी थी। जिसमें इसने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने दावा किया था कि, उसने सत्यैंद जैन को अपनी प्रोटेक्शन मनी के रूप में 10 करोड़ रुपए दिए थे। उसने लिखा था कि उन्होंने लगातार मुझ पर पैसे देने के लिए दबाया था, जिसके बाद 2-3 महीने के अंदर 10 करोड़ रुपए मुझसे वसूल किया गया। सुकेश ने दावा किया कि, उसने सारा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र के करीबी को दिया था।

Advertisement