भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते ने दम तोड़ दिया है. हाल ही में 11 जुलाई के दिन तेजस नामक नर चीते ने यहां पर दम तोड़ा था. अब तीसरे ही दिन एक और चीते की मौत हो गई है. पिछले 4 महीने 8 चीतों ने तोड़ा दम शुक्रवार के […]
भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते ने दम तोड़ दिया है. हाल ही में 11 जुलाई के दिन तेजस नामक नर चीते ने यहां पर दम तोड़ा था. अब तीसरे ही दिन एक और चीते की मौत हो गई है.
शुक्रवार के दिन कूनो नेशनल पार्क से बहुत ही बुरी खबर सामने आई. यहां पर इनक्लोजर के बाहर एक चीता मृत पाया गया है. दम तोड़ने वाला नर चीता था, जिसका नाम सूरज था. इसी के साथ मार्च से श्योपुर जिले के पार्क में दम तोड़ने वाले कुल चीतों की संख्या 8 हो गई है.
अधिकारियों ने बताया है कि पशु चिकित्सकों और वन अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे चीता मृत पाया गया. वन अधिकारियों ने बताया कि पहली बार मुक्त क्षेत्र में किसी चीते ने दम तोड़ा है. साथ ही मरने वाले चीते की पीठ और गर्दन पर चोट के निशान की पुष्टि भी की.
बता दें कि 11 जुलाई के दिन नर चीता तेजस ने भी दम तोड़ दिया था. जो मॉनिटरिंग टीम को घायल अवस्था में मिला. इसके बाद मॉनिटरिंग टीम ने उसका इलाज किया था लेकिन इलाज के बाद भी तेजस की जान नहीं बचाई जा सकी.
गौरतलब है कि, चीते तेजस की मौत से पहले मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 4 चीते ओर 3 शावकों की मौत हो चुकी हे. तेजस भी उन्हीं चीतों में शामिल था जिन्हें साउथ अफ्रीका से लाया गया था.