हिंदू महासभा का मथुरा के शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने व लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान, छावनी बना परिसर

लखनऊ। कुछ दिनों पहले ही अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मथुरा के प्राचीन श्री कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह परिसर में 6 दिसंबर यानी आज लड्डू गोपाल को जलाभिषेक करने और हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति मांगी थी। ये पक्ष इस परिसर में प्राचीन श्रीकृषण मंदिर के गर्भगृह होने का दावा करता है। इन सबके बीच मथुरा प्रशासन ने इस परिसर में बिना किसी अनुमति के राजनीतिक, धार्मिक या सामाजिक संगठन द्वारा पांच या इससे ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है, जो कि अगले साल 28 जनवरी तक प्रभाव में रहेगी।

बड़ी हलचल होने की संभावना

बता दें कि हिंदू महासभा द्वारा आज मथुरा के शाही ईदगाह परिसर में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया गया है। जिसकी वजह से आज श्री कृष्ण जन्म भूमि-शाही ईदगाह परिसर में बड़ी हलचल होने की संभावना है।

मुस्तैदी से तैनात हैं पुलिसकर्मी

हिंदू महासभा द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह परिसर में और इसके आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। पुलिस चप्पे-चप्पे की बारीकी से निगरानी कर रही है और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे हैं। इसके अलावा सिविल ड्रेस में भी कुछ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है।

Tags

akhil bhartiya hindu mahasabhaall india hindu mahasabhahindi newshindu mahasabhahindu mahasabha chiefhindu mahasabha demandshindu mahasabha ganapathi 2022hindu mahasabha historyhindu mahasabha leaderhindu mahasabha news
विज्ञापन